Advertisment

किसानों की दुर्दशा पर विपक्ष ने की बहस की मांग, स्पीकर नहीं माने तो लोकसभा से वॉकआउट

स्पीकर द्वारा उनकी मांग ठुकरा दिए जाने से नाराज़ विपक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में सदन से वॉकआउट कर गए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
किसानों की दुर्दशा पर विपक्ष ने की बहस की मांग, स्पीकर नहीं माने तो लोकसभा से वॉकआउट

विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट

Advertisment

देश के किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं। लगभग हर रोज़ देश के किसी-न-किसी हिस्से से कर्ज़ में डूबे किसानों की आत्महत्या की ख़बर आती है। बुधवार को इन्हीं मुद्दो को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों ने तत्काल बहस की मांग की।

लेकिन स्पीकर द्वारा उनकी मांग ठुकरा दिए जाने से नाराज़ विपक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में सदन से वॉकआउट कर गए। सरकार ने हालांकि कहा कि यह मामला नियम 193 के तहत बहस के लिए अधिसूचित है।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर बहस के लिए स्थगन का नोटिस दिया है, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई।

खड़गे ने कहा, 'किसान बड़े पैमाने पर समस्याएं झेल रहे हैं। वे आत्महत्या कर रहे हैं। कृषि क्षेत्र पूरी तरह गड़बड़ा गया है और उनकी समस्याएं बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार इस संकट को दूर करने में नाकाम रही है।'

नागालैंड में लीजीत्सू की सरकार बर्खास्त, जेलियांग ने ली सीएम पद की शपथ

खड़गे ने मांग की कि देशभर में कृषि ऋण को माफ कर दिया जाए और किसानों को उनके वास्तविक खर्च पर 50 प्रतिशत लाभ के साथ एमएसपी दिया जाए।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, 'किसानों का मुद्दा नियम 193 के तहत बहस के लिए अधिसूचित किया गया है। हम मुद्दे पर बहस और सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तैयार हैं।'

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी खड़गे से बहस के दौरान अपनी बात उठाने को कहा, लेकिन खड़गे ने तत्काल बहस की मांग की।

महाजन ने जब उनकी मांग नामंजूर कर दी तो वाम, तृणमूल, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यू) और नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी विपक्षी दलों के सदस्य उठकर सदन से बाहर चले गए।

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसानों के लिए एक मिनट बात नहीं करने देते

इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने मुद्दे पर हंगामा किया, जिसके कारण महाजन को दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दरअसल, खड़गे ने मुद्दा उठाना चाहा था, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई।

इसके तत्काल बाद विपक्षी सदस्य सदन की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन की ओर बढ़े और नारेबाजी शुरू कर दी।

कुमार ने कहा, 'हम बहस के लिए तैयार हैं, इसलिए कृपया सदन की कार्यवाही में व्यवधान न डालें।'

हंगामे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। सदन में हंगामा न रुकता देख महाजन ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

महाजन ने कहा, 'आप केवल हंगामा करना चाहते हैं। आप चर्चा नहीं करना चाहते।'

चीन पर सख्त मुलायम, बोले- ड्रैगन कर चुका है युद्ध की तैयारी, तिब्बत की आजादी का करना चाहिए समर्थन

IANS इनपुट के साथ।

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा, 'किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर बहस के लिए स्थगन का नोटिस दिया है, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई
  • खड़गे ने कहा, 'किसान बड़े पैमाने पर समस्याएं झेल रहे हैं, वे आत्महत्या कर रहे हैं'

Source : News Nation Bureau

congress government Lok Sabha monsoon-session farmers Modi Walk Out Opposition
Advertisment
Advertisment
Advertisment