मौसम विभाग ने कहा, सामान्य रहेगा मानसून, किसानों को मिलेगी राहत

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार बताया कि इस साल देश में सामान्य मानसून होगा, जिससे कृषि क्षेत्र को लाभ होगा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मौसम विभाग ने कहा, सामान्य रहेगा मानसून, किसानों को मिलेगी राहत

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि इस साल देश में सामान्य मानसून होगा, जिससे कृषि क्षेत्र को लाभ होगा।

वर्तमान अनुमान के अनुसार, इस बार सामान्य (96 प्रतिशत से पांच प्रतिशत कम ज्यादा) बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक, मौसम की सही तस्वीर का पता जून में चलेगा।

आईएमडी के महानिदेशक के.जे.रमेश ने कहा, 'वर्तमान अनुमान के अनुसार, इस बार सामान्य (96 प्रतिशत से पांच प्रतिशत कम ज्यादा) बारिश होगी।'

मानसून में सामान्य वर्षा की संभावना 38 प्रतिशत का आंकलन किया गया है। भारत में कुल बारिश हालांकि अलनीनो तथा इंडियन ओशियन डाइपोल (आईओडी) की गतिविधियों पर निर्भर करता है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी किसानों को अर्जी दाखिल करने के लिए कहा

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, मध्यम या मजबूत अल नीनो की संभावना जताई गई है और सकारात्मक आईओडी का मतलब अच्छी बारिश है। सन् 1997 में देश में 102 फीसदी मानसून महसूस किया गया था, जब दोनों परिस्थितियां अनुकूल थीं।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के मुताबिक, जलाशयों में वर्तमान में पूरी क्षमता का लगभग 31 फीसदी जल मौजूद है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • मौसम विभाग ने कहा, सामान्य रहेगा मानसून, कृषि क्षेत्र को मिलेगा लाभ
  • आईएमडी के मुताबिक, मौसम की सही तस्वीर का पता जून में चलेगा
  • मानसून में सामान्य वर्षा की संभावना 38 प्रतिशत का आंकलन किया गया है

Source : IANS

monsoon Met Department
Advertisment
Advertisment
Advertisment