Monsoon Update: मॉनसून को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल बीती कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रही हैं. कहीं लू के थपेड़ों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं तो कहीं बारिश के चलते लोगों को राहत मिल रही है. आईएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक इस साल मॉनसून झमाझम होगा. यानी इस बार बारिश का मौसम शानदार रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने के आसार बने हुए हैं. बता दें कि मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का ये दूसरा बड़ा अपडेट है. इससे पहले भी विभाग की ओर से बारिश को लेकर अच्छे संकेत दिए गए थे.
बारिश को लेकर क्या है पूर्वानुमान
इन दिनों वैसे तो गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों जरूर हल्की बारिश तेज हवाओं से राहत है लेकिन पारा लगातार अपना रूप विकराल कर रहा है. इस बीच आईएमडी ने बताया कि इस बार मॉनसून में कितनी बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक जून से सितंबर के बीच सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं औसतन 87 सेमी यानी 106 फीसदी तक होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, ईडी से 24 अप्रैल तक जवाब मांगा
ज्यादा बारिश के पीछे क्या है कारण
मॉनसून में इस बार ज्यादा बारिश होने के पीछे की वजह को लेकर भी आईएमडी की ओर से अपडेट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक ला नीना के प्रभाव की वजह से इस बार बारिश का दौर सामान्य के मुकाबले ज्यादा रहने के आसार बने हैं. वहीं अल नीनो इफेक्ट भी कमजोर पड़ गया है जो बताता है कि इस बार बारिश अच्छी पड़ेगी.
इन राज्यों में सामान्य से कम होगी बारिश
मौसम विभाग ने जहां मॉनसून में शानदार बारिश का अलर्ट दिया है वहीं कुछ राज्यों को लेकर चौंकाया भी है. दरअसल आईएमडी के मुताबिक देश के कुछ राज्यों में मॉनसून में सामान्य से कम बारिश की संभावना बनी हुई है. इनमें गुजरात, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर प्रमुख रूप से शामिल हैं.
Maharashtra | A heatwave warning issued for Mumbai, Raigad and Thane for April 15 and 16, 2024. Maximum temperature likely to range between 36-38 degree Celsius: IMD pic.twitter.com/ZGDSzbnaZK
— ANI (@ANI) April 15, 2024
जलवायु परिवर्तन ने बढ़ाई मुश्किल
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जलवायु परिवर्तन का सीधा असर मौसम में देखने को मिल रहा है. इसके चलते बारिश के दिनों की संख्या घट रही है जबकि भारी बारिश मुश्किल बढ़ा रही है. यानी कम दिनों में भारी और अत्यधिक बारिश की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं. इसका प्रभाव कुछ इलाकों में बाढ़ तो कुछ इलाकों में सूखे के तौर पर देखने को मिल रहा है.
लू से फिलहाल राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक लू को लेकर फिलहाल राहत के आसार नहीं है. महाराष्ट्र में इन दिनों लू के थपेड़े मुश्किल बढ़ा सकते हैं. मुंबई, रायगढ़ और थाने में इन दिनों सूरज की तपिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. 15 और 16 अप्रैल को पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.
Source : News Nation Bureau