Advertisment

Monsoon 2024: इस साल सामान्य से बेहतर रहेगा मानसून, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

Monsoon 2024: देश में मानसून आने में अब सिर्फ एक से डेढ़ महीना बाकी बचा है. जून से दूसरे सप्ताह तक दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर भारत तक पहुंच जाता है और बारिश होने लगती है. इस बार मानसून के सामान्य से बेहतर रहने का अनुमान है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Update

Monsoon 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Monsoon 2024: इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रहने वाला है. जिसके चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश का अनुमान है. दक्षिण एशियाई जलवायु आउटलुक फोरम (SASCOF) ने दक्षिण पश्चिम मानसून को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान में ये बात कही है. जिसके चलते इस साल भारत समेत दक्षिण एशिया में मानसून सीजन (जून-सितंबर) में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही फोरम ने कहा है कि दक्षिण एशिया के उत्तरी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

एसएएससीओएफ के मुताबिक, इस दौरान अधिकतर इलाकों में सामान्य से ऊपर तापमान रहने का भी अनुमान है. बता दें कि ये क्षेत्रीय जलवायु पूर्वानुमान दक्षिण एशिया के सभी नौ राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और जल विज्ञान सेवाओं (NMHS) की ओर से बनाया गया है. जिसे तैयार करने में एसएएससीओएफ के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की भी मदद ली गई है.

मध्यम अल नीनो की स्थिति से जूझ रहा देश

इसके साथ ही फोरम ने कहा है कि वर्तमान में देश मध्यम अल नीनो की स्थिति से जूझ रहा है. जिसके चलते चार महीने के मानसून सीजन के पहले दो महीने यानी जून-जुलाई के दौरान अल नीनो की स्थिति तटस्थ बनी रहेगी. हालाकि इसके बाद यानी अगस्त और सितंबर में ला नीना की अनुकूल स्थिति बनने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Australia squad for T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए किया टीम का एलान, मिच मार्श कप्तान, स्टीव स्मिथ का नाम गायब

इस बार औसत से ज्यादा होगी बारिश

बता दें कि एसएएससीओएफ की रिपोर्ट आने से पहले ही भारत मौसम विभाग (IMD) ने भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था. अप्रैल में ही आईएमडी ने कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन में भारत में दीर्घकालिक औसत (LPA) का 106 फीसदी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि चार महीने के सीजन के बाद के दो महीने (अगस्त-सितंबर) में अधिक बारिश होने का अनुमान है. क्योंकि तब ला नीना की अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी जो ज्यादा बारिश के लिए जिम्मेदार होगी.

ये भी पढ़ें: LPG Price Today : चुनाव के बीच LPG सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें आपके शहर कितने का मिलेगा

जानें क्या है अल नीनो और ला नीना

इस बारे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डीएस पाई का कहना है कि अल नीना की स्थिति में मध्य प्रशांत महासागर में सतह का पानी गर्म हो जाता है. इसके परिणामस्वरूप भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ने लगता है. जिससे सूखे की स्थिति पैदा हो जाती है. जबकि दूसरी ओर ला नीना की स्थिति में ठीक इसके विपरीत काम होता है और इसके प्रभाव से मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होती है.

HIGHLIGHTS

  • इस साल देश में सामान्य से बेहतर रहेगा मानसून
  • मौसम विभाग ने जारी की मानसून की स्थिति
  • अगस्त और सितंबर में होगी झमाझम बारिश
Today Weather Forecast imd Monsoon In India Monsoon 2024 India Monsoon India Monsoon Update Indian Meteorological Department monsoon update Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment