मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन ओवरब्रिज हादसे के पांच महीने के बाद एक नए फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया। सेना ने नए ब्रिज का निर्माण किया है।
29 सितंबर को एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के कारण 23 लोगों की जान चली गई थी। एक नए ब्रिज की मांग की गई थी और उसके निर्माण की जिम्मेदारी भारतीय सेना को दी गई थी।
मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भांम्रे और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में नए ब्रिज का उद्घाटन एक आम आदमी शिवराज कोंडे ने किया। शिवराज फूल बिक्रेता हैं। इसके अलावा करी रोड और अंबीवली स्टेशन के फूट ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर भारतीय सेना को बधाई दी है।
और पढ़ें: केंद्र का निर्देश, सरकारी बैंक 50 करोड़ से अधिक के NPA की करें जांच
उन्होंने कहा, 'मैं एलफिंस्टन रोड, करी रोड और अंबीवली में रिकॉर्ड समय में 3 फुटओवर ब्रिज पूरा करने के लिए भारतीय सेना के अपने बहादुर जवानों को सलामी देता हूं। साथ ही मुंबईकरों के लिए फुटओवर ब्रिज समर्पित किया जाता है।'
उद्घाटन के दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'मुंबई में पुल का निर्माण किया गया है, इससे बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार होता है। भारतीय रेलवे इसके लिए प्रतिबद्ध है।'
सेना के इजीनियरों ने इसे 117 दिनों में तैयार कर लिया। सेना के इस काम के लिये पीयुष गोयल और देवेंद्र फडनवीस ने उनके इस योगदान के लिये सेना को धन्यवाद दिया है।
और पढ़ें: जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकाल
Source : News Nation Bureau