पिछले दिनों गुजरात के मोरबी में स्थित केबल पुल पर बड़ा हादसा हुआ. अब इसकी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सामने आई है. दुर्घटना के दिन 30 अक्टूबर को 3,165 टिकट लोगों को सेल किए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, केबल में जंग लगी हुई थी. पुल के लंगर टूट गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी वकील ने जिला अदालत को एक रिपोर्ट पेश की है. इसमें कहा गया है कि मूल रूप से एक सदी पहले बनाया गया पुल भार को सहन नहीं कर सका. क्षमता से अधिक लोग होने के कारण यह पुल गिर गया.
ये भी पढ़ें: अनोखी परंपरा : मोक्ष की नगरी में चिता की लकड़ी से जलता है सैकड़ों घरों का चूल्हा
फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में संस्पेंशन ब्रिज के रखरखाव, संचालन और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कंपनी ओरेवा ग्रुप को जांच के दायरे में रखा गया है. यह पुल ब्रिटिश काल का है. इस पुल के गिर जाने से करीब 140 से अधिक लोग की मौत हो गई. पुल हादसे के बाद 31 अक्टूबर को ओरेवा समूह से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन पर गैर इरादतन हत्या के तहत आरोप लगाए गए थे. पुल का संचालन से लेकर इसके रखरखाव का जिम्मा संभाल रहीं कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
Source : News Nation Bureau