Advertisment

बेंगलुरु में पूर्व पार्षद नागराज के घर से मिले 30 करोड़ रूपये के प्रतिबंधित नोट

कर्नाटक के पश्चिमी बेंगलुरु में एक पूर्व पार्षद नागराज के घर से 30 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट जब्त किये है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बेंगलुरु में पूर्व पार्षद नागराज के घर से मिले 30 करोड़ रूपये के प्रतिबंधित नोट
Advertisment

कर्नाटक के पश्चिमी बेंगलुरु में एक पूर्व पार्षद नागराज के घर से 30 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट जब्त किये है।

हेन्नूर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एन. श्रीनिवास ने बताया, 'हमने एक आपराधिक मामले में कोर्ट वारंट के आधार पर पूर्व पार्षद नागराज के घर की तलाशी ली जिस दौरान 500 और 1,000 रुपये के प्रतिबंधित नोटों में यह धनराशि मिली।'

पुलिस सुबह करीब पांच बजे नागराज के घर पहुंची थी और वह घर में मौजूद नहीं थे। छापे की जानकारी मिलने के बाद नागराज भाग गए थे।

पुलिस को नागराज के घर में दाखिल होने पर उनके परिवार का विरोध झेलना पड़ा। पुलिस ने घर का मुख्य द्वार तोड़ने के लिए लोहार की मदद ली।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी अभी जारी है।

और पढ़ें: पंजाब और गोवा चुनाव के बाद आप ने बदली रणनीति, अब मोदी के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे अरविंद केजरीवाल

आपको बता दे कि नागराज साल 2002 में बैंगलोर नगर निगम के पार्षद के तौर पर शहर के पश्चिमी हिस्से में प्रकाशनगर वार्ड से निर्दलीय जीते थे।

नागराज पर आठ नवंबर 2016 की नोटबंदी की घोषणा के बाद पुराने नोटों को बदलकर कालेधन को सफेद करने का आरोप था।

इतना ही नहीं पूर्व पार्षद नागराज पर शहर के एक व्यवसायी के फिरौती के लिए अपहरण का आरोप भी है। वह धन की हेराफेरी के मामले में भी आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

और पढ़ें: कुलभूषण को बचाने के लिए अपील करेगा भारत, चार्जशीट और फैसले की कॉपी नहीं देने पर अड़ा पाकिस्तान

HIGHLIGHTS

  • नागराज साल 2002 में बैंगलोर नगर निगम के पार्षद के तौर पर शहर के पश्चिमी हिस्से में प्रकाशनगर वार्ड से निर्दलीय जीते थे।
  • पूर्व पार्षद नागराज पर शहर के एक व्यवसायी के फिरौती के लिए अपहरण का आरोप भी है।
  • धन की हेराफेरी के मामले में भी आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे है।

Source : IANS

Karnataka Black Money bangalore demonetization Nagaraj
Advertisment
Advertisment
Advertisment