देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. भारत मे आज यानी गुरुवार को कोविड-19 के छह हजार के पार मामले आए. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 46 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6422 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के साथ कोरोना के कुछ मामलों की संख्या बढ़कर 44516479 तक पहुंच चुकी है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी 45749 से बढ़कर 46389 तक पहुंच चुकी है. संक्रमण से 34 मरीजों की मौत हो गई. इस तरह से मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 28250 तक हो गई है.
कोविड के आंकड़े
भारत में बुधवार को एक दिन में कोरोना के 5108 नए मामले सामने आए. इससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44510057 हो गई थी. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 46347 से घटकर 45749 तक पहुंच गई थी. इतना ही नहीं. इस दौरान कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई थी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की 0.10 प्रतिशत थी. वहीं कोविड19 से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गई. आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में सही होने वाले मरीजों की संख्या कम रही है. बीते 24 घंटे में भारत में 5748 लोग ही कोरोना से ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसदी है.
HIGHLIGHTS
- सक्रिय मामलों की संख्या भी 45749 से बढ़कर 46389 तक पहुंच चुकी है
- एक दिन में बुधवार को कोरोना के 5108 नए मामले सामने आए
- 24 घंटे में भारत में 5748 लोग ही कोरोना से ठीक हुए हैं