देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 20,279 नए मामले मिले हैं. वहीं सक्रिय मामले 1,52,200 तक पहुंच चुके हैं. कुल मामलों में सक्रिय मामले 0.35 प्रतिशत हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में सकारात्मक दर 5.29 प्रतिशत (Positive rate) रही है. इसके साथ साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 4.46 प्रतिशत तक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार अब तक देश भर में कोरोना के कुल 87.25 करोड़ सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,83,657 टेस्ट हो गए हैं. जबकि ठीक होने की दर 98.45 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: मानसून ने पूरे देश में दिखाया असर, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 18,143 मरीजों के ठीक होने से रिकवरी बढ़कर 4,32,10,522 तक पहुंच चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, भारत का COVID-19 टीकाकरण 201.99 करोड़ (2,01,99,33,453) डोज से ज्यादा पहुंच चुका है. देश में 12-14 वर्ष आयुवर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को आरंभ किया गया था. वहीं अब तक 3.85 करोड़ (3,85,07,516) से ज्यादा किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. देश में 18-59 वर्ष के आयुवर्ग के लिए COVID-19 ऐहतियात खुराक देने का काम भी 10 अप्रैल, 2022 से आरंभ हुआ था.
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,52,200 तक पहुंच चुके हैं
- देश भर में कोरोना के कुल 87.25 करोड़ सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं
- बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 18,143 मरीज ठीक हुए