Most Liveable Cities 2023 : पूरी दुनिया में रहने योग्य सबसे अच्छा शहर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना को माना गया है, जबकि सबसे खराब शहर सीरिया की राजधानी दमिश्क को चुना गया है. द इकोनॉमिस्ट की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) की ओर से हर वर्ष ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स जारी किया जाता है. इस साल 2023 में इस इंडेक्स में विश्व भर के 173 शहरों को शामिल किया गया था. आइये जानते हैं कि इस लिस्ट में भारत के शहरों को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है.
ईआईयू की ओर से शिक्षा, स्थिरता, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य व्यवस्था और पर्यावरण समेत कई महत्वपूर्ण चीजों के आधार पर शहरों का रैंक निर्धारित किया जाता है कि दुनिया के सबसे अच्छे रहने योग्य कौन से शहर हैं. इस साल भी दुनिया में सबसे अच्छा रहने योग्य शहर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना को चुना गया है, जबकि पिछले साल 2022 में भी वियना स्थान नंबर वन था. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेनमार्क का कोपेनहेगन है, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी हैं. टॉप 10 में कनाडा के सबसे ज्यादा तीन शहर कैलगरी, वैंकूवर और टोरंटो शामिल हैं. मोस्ट लिवेबल सिटी में टॉप पर दो स्विस शहर भी शामिल हैं, जबकि ज्यूरिख ने छठवां और कैलगरी के साथ जिनेवा ने सातवां स्थान प्राप्त किया है. 10वें स्थान पर जापान का ओसाका है.
जानें मोस्ट लिवेबल सिटी में भारत के कौन से शहर हैं शामिल
मोस्ट लिवेबल सिटी में भारत के पांच शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और चेन्नई हैं. ईआईयू की लिस्ट में 60वें स्थान पर नई दिल्ली और मुंबई हैं, जबकि 60वें स्थान से चेन्नई के साथ बेंगलुरु, अहमदाबाद थोड़े पीछे हैं. वहीं, स्वीडन की राजधानी स्कॉटहोम और ब्रिटेन की राजधानी लंदन क्रमश: 22वें और 12वें स्थान से गिरकर 43वें और 46वें स्थान पर चले गए हैं.
Source : News Nation Bureau