लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हर तरफ जहां मोदी-मोदी के नारें गूंज रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी को दोहरा झटका लगा है. पिछले दिनों अमूल दूध के दाम बढ़ाए जाने के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपनी दूध की कीमते बढ़ा दी हैं. मदर डेयरी का दूध अब 2 रुपए लीटर महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें 25 मई यानी कल से दिल्ली एनसीआर में लागू हो जाएंगी.
मदर डेयरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक लीटर दूध की कीमत में एक रुपए का इजाफा किया गया है जबकि 500 ml के पैकेट में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. हालांकि ये बढ़ोतरी केवल पॉली पैक दूध में ही की गई है.
अमूल ने भी बढ़ाई थी दूध की कीमतें
इससे पहले अमूल ने भी अपनी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद अमूल का टोंड मिल्क का 500 ML का पैक, जो 21 रुपए का मिलता था, वह एक रुपए के इजाफे के साथ 22 रुपए का मिलने. वहीं, अमूल का फुल क्रीम 500 ML का पैक 28 रुपए का हो गया, यह पहले 27 रुपए का मिलता था.