Advertisment

मोटर वाहन संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, अब पांच गुना लगेगा जुर्माना

लोकसभा ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को कानूनी उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन से संबंधित एक कानूनी मसौदे को सोमवार को पारित कर दिया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मोटर वाहन संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, अब पांच गुना लगेगा जुर्माना

लोकसभा में पास हुआ मोटर वाहन अधिनियम (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को कानूनी उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन से संबंधित एक कानूनी मसौदे को सोमवार को पारित कर दिया।

यह विधेयक यातायात के विभिन्न नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में भारी जुर्माना लगाता है। संशोधित विधेयक में नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने के दौरान हुई दुर्घटना पर गाड़ी के मालिक को तीन साल जेल की सजा तथा दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ित को 10 गुना अधिक मुआवजा प्रदान करने का प्रावधान है। 

मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2016 को केंद्रीय कैनिबेट ने 31 मार्च को मंजूरी दी थी। 

विधेयक को बीते साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया गया, जिसके सुझावों का केंद्रीय कैबिनेट ने समर्थन किया। 

HIGHLIGHTS

  • लोकसभा में पास हुआ मोटर वाहन अधिनियम
  • नए नियम में जुर्माने में पांच गुना बढ़ोतरी का प्रावधान

Source : News Nation Bureau

Motor Vehicles Amendment Bill Motor Vehicles Act 2016
Advertisment
Advertisment