लोकसभा चुनाव 2019 से पहले टीएमसी (TMC) से निष्कासित सांसद अनुपम हजारा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. अनुपम हजारा पश्चिम बंगाल के बोलपुर से सांसद हैं. पार्टी ने इसी साल जनवरी महीने में उन्हें सस्पेंड कर दिया था.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में रविंद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़, TMC ने कहा- एक शख्स पकड़ा गया
बता दें अनुपम हजारा पर आरोप था कि उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी की थी. TMC को हजारा के फेसबुक पर की गई एक पोस्ट से आपत्ति थी. इससे पहले सांसद ने भाजपा में शामिल होने को लेकर हजारा ने पहले इनकार किया था. साथ ही उन्होंने भाजपा नेता मुकुल रॉय से मुलाकात को लेकर कहा था कि यह झूठ है. लेकिन मंगलवार को हजारा दिल्ली आकर भाजपा में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि हजारा के शामिल होने से भाजपा को बंगाल में मजबूती मिल सकती है.
गौरतलब है कि इससे पहले टीएमसी (TMC) को तब बड़ा झटका लगा था जब पार्टी के कद्दावर नेता मुकुल राय भाजपा में शामिल हो गए थे. यही नहीं भाजपा में शामिल होने के बाद टीएमसी के खिलाफ उन्होंने एक के बाद एक कई हमले बोले थे.
Source : News Nation Bureau