मध्यप्रदेश में रेप की बढ़ती घटनाओं पर बोले CM शिवराज, कहा- दुष्कर्मियों में फांसी से खौफ पैदा करना होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हृदय विदारक घटनाओं को अंजाम देने वालों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए, इसके बिना उनमें खौफ पैदा नहीं होगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में रेप की बढ़ती घटनाओं पर बोले CM शिवराज, कहा-  दुष्कर्मियों में फांसी से खौफ पैदा करना होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Advertisment

मध्य प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत की बढ़ती घटनाओं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हृदय विदारक घटनाओं को अंजाम देने वालों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए, इसके बिना उनमें खौफ पैदा नहीं होगा।

शिवराज ने इंदौर, मंदसौर और सतना में मासूम बेटियों के साथ दुष्कर्म और ज्यादती की घटनाओं के संबंध में कहा, 'ये घटनाएं हृदय विदारक हैं, अंदर तक झकझोर देती हैं। जो लोग ऐसा काम करते हैं वे राक्षस हैं, नरपिशाच हैं। ऐसे लोग धरती पर रहने लायक नहीं हैं। ऐसे व्यक्तियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए। इसके बिना खौफ पैदा नहीं होगा।'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अक्सर देखा गया है कि निचली अदालत में दरिंदों को फांसी की सजा हो जाती है। फिर ऊपरी अदालतों में मामला जाता है और प्रक्रिया लंबी हो जाती है। दुष्टों को फांसी देने में देर हो जाती है, इसीलिए ऐसे मामलों में जल्दी सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अनुरोध गया है।

और पढ़ें: मध्य प्रदेश: चार साल की मासूम रेप पीड़ित की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से लाया गया दिल्ली

उन्होंने कहा कि उच्च अदालतों में भी फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर त्वरित सुनवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसे नरपिशाचों को जल्द से जल्द फांसी हो सके।

चौहान ने कहा कि वे अभियान चलाएंगे कि मासूम बेटियों से ज्यादती करने वाले दरिदों को किसी भी कीमत पर फांसी की सजा मिले। बलात्कारियों को जेल से कदापि नहीं छोड़ा जाना चाहिए। ऐसे लोग मानसिक रूप से विकृत हैं। वे दोबारा समाज में आकर फिर घिनौना काम करेंगे। इनका सही ठिकाना यह दुनिया नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे दरिंदगी का शिकार हुई बेटियों के स्वास्थ्य की चिंता है। उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना मेरी सरकार का परम कर्तव्य है।'

बता दें कि मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक दरिंदे की हवस का शिकार बनी चार साल की मासूम गुड़िया की हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया।

और पढ़ें: मंदसौर रेप केस: मासूम बच्ची के इलाज के लिए मुंबई से पहुंचे डॅाक्टर, हालत में सुधार

HIGHLIGHTS

  • उच्च अदालतों में भी फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर त्वरित सुनवाई होनी चाहिए: शिवराज
  • मुझे दरिंदगी का शिकार हुई बेटियों के स्वास्थ्य की चिंता : CM शिवराज
  • दरिदों को किसी भी कीमत पर फांसी की सजा मिले : CM शिवराज

Source : IANS

Shivraj Singh Chouhan rape Fast track court
Advertisment
Advertisment
Advertisment