सांसद ने अडूर के खिलाफ ‘चांद पर जाने’ के बयान के लिए बीजेपी नेता की निंदा की

अडूर और अन्य ने धर्म के नाम पर हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई थी और इसके एक दिन बाद प्रदेश भाजपा नेता बी गोपालकृष्णन ने अपनी खास शैली के लिये प्रसिद्ध फिल्मकार पर निशाना साधते हुए कहा था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सांसद ने अडूर के खिलाफ ‘चांद पर जाने’ के बयान के लिए बीजेपी नेता की निंदा की

फिल्मकार अडूर गोपालकृष्णन (फोटो: ट्विटर)

Advertisment

राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेंद्र कुमार ने प्रख्यात फिल्मकार अडूर गोपालकृष्णन के खिलाफ एक भाजपा नेता द्वारा दिये गए उस बयान की निंदा की है जिसमें उनसे कहा गया था कि जय श्री राम का नारा लगाने वालों को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो चांद या किसी दूसरे ग्रह पर चले जाएं. अडूर और अन्य ने धर्म के नाम पर हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई थी और इसके एक दिन बाद प्रदेश भाजपा नेता बी गोपालकृष्णन ने अपनी खास शैली के लिये प्रसिद्ध फिल्मकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह सम्मानित फिल्मकार हैं लेकिन देश की संस्कृति का अपमान नहीं कर सकते.

वीरेंद्र कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्याओं के बढ़ते मामले पर प्रधानमंत्री से लगाम लगाने की मांग करने पर भाजपा नेता ने अडूर से चांद पर चले जाने को कहा.'

और पढ़ें:राष्ट्र की रक्षा के लिए किसी प्रभाव, दबाव और अभाव में नहीं होगा काम:पीएम मोदी

जनता दल (यू) के नेता ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर ‘भीड़ के हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं और देश में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किये जाने के बढ़ते मामलों से लोकतंत्र में विश्वास करने वाले सभी लोग व्यथित हैं.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और मलयालम फिल्म जगत भी अडूर के समर्थन में दिखा और भाजपा नेता की टिप्पणी की निंदा की.

इसे भी पढ़ें:POK से आतंकियों ने किया घुसपैठ का प्रयास, भारतीय सेना का एक जवान शहीद

भाजपा नेता कहा था, 'अगर आप यह (जय श्री राम) सुनने के इच्छुक नहीं हैं तो कृपया अपना नाम श्रीहरिकोटा में पंजीकृत कराएं और आप चांद पर जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि अगर वह अपना नाम भी बदल लें.

hindi news BJP Leader Jai Sri Ram Filmmaker Adoor Gopalakrishnan BJP leader B Gopalakrishnan
Advertisment
Advertisment
Advertisment