Advertisment

वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस पर SFI कार्यकर्ताओं का हमला, 8 हिरासत में

छात्र संगठन ने यह आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया कि राहुल गांधी ने केरल के पहाड़ी इलाकों में जंगलों के आसपास ‘बफर जोन' बनाए जाने के मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं किया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rahul Gandhi

कांग्रेस ने एसएफआई कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर सत्तारूढ़ माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई एसएफआई का विरोध प्रदर्शन मार्च शुक्रवार को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने राहुल गांधी के सांसद ऑफिस में कथित तौर पर प्रवेश कर तोड़फोड़ की. पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के करीब 100 कार्यकर्ता विरोध मार्च में शामिल थे और वे लोग कार्यालय में घुस गए. पुलिस ने कहा, 'करीब 80-100 कार्यकर्ता थे. उनमें से आठ लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है. इसके बाद राहुल गांधी के ऑफिस पर और अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.' 

छात्र संगठन ने यह आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया कि राहुल गांधी ने केरल के पहाड़ी इलाकों में जंगलों के आसपास ‘बफर जोन' बनाए जाने के मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं किया. टेलीविजन चैनलों ने प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा राहुल गांधी के कार्यालय के अंदर हंगामे की तस्वीरें प्रसारित कीं. विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला अराजकता और गुंडागर्दी को दिखाता है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'वायनाड में राहुल गांधी के सांसद कार्यालय पर एसएफआई के गुंडों का भयावह हमला. यह अराजकता और गुंडागर्दी है. माकपा संगठित माफिया में बदल गई है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं.' मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है. 

HIGHLIGHTS

  • बफर जोन मसले में हस्तक्षेप नहीं करने से नाराज हैं कार्यकर्ता
  • राहुल गांधी के सांसद ऑफिस में शुक्रवार को 100 लोग गए घुस
  • कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह हमला एसएफआई ने किया 
congress राहुल गांधी rahul gandhi kerala Wayanad केरल वायनाड Buffer Zone बफर जोन SFI Vandalised MP Office सांसद ऑफिस तोड़-फोड़ एसएफआई
Advertisment
Advertisment