Advertisment

ममता की रैली पर BJP का व्यंग्य, पिटे हुए पहलवान अखाड़े में उतर कर किस्मत आजमाना चाहते हैं

तृणमूल कांग्रेस की इस रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने व्यंग्य करते हुए इस रैली को पिटे हुए पहलवान की रैली करार दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
ममता की रैली पर BJP का व्यंग्य, पिटे हुए पहलवान अखाड़े में उतर कर किस्मत आजमाना चाहते हैं

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फोटो: ANI)

Advertisment

लोकसभा चुनाव से पहले कोलकाता में ममता बनर्जी आज (19 जनवरी) को मेगा रैली कर रही है. ममता बर्नजी के मंच पर विपक्षी एकता दिखाई जाएगी. तृणमूल कांग्रेस की इस रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने व्यंग्य करते हुए इस रैली को पिटे हुए पहलवान की रैली करार दिया है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'ये सब थके हुए पिटे हुए पहलवान है, जो अखाड़ा में फिर से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. पहला गठबंधन (कर्नाटक के सियासत पर) ही इस हाल में है तो आगे क्या होगा.'

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मात देने के लिए विपक्षी दल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में एकजुट हो रहे हैं. इस रैली में 20 विपक्षी दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली युनाइटेड इंडिया रैली में विपक्षी दलों के नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई बागी नेता भी शामिल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: लालू की बेटी मीसा भारती बीजेपी के इस मंत्री का काटना चाहती थी हाथ, जानें क्यों

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की इस रैली में कांग्रेस, जनता दल सेकुलर (JDS), नेशनल कॉन्फ्रेंस, बहुजन समाज पार्टी (BSP) और तेलुगु देशम पार्टी (TDP), आम आदमी पार्टी (AAP), नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP), समेत कम से कम 20 दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से कई मुख्यमंत्री, कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी रैली में शामिल नहीं हो रही हैं. लेकिन राहुल गांधी ने अपना समर्थन पत्र ममता बनर्जी को भेजा है.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 Mamta Banerjee Mukhtar Abbas Naqvi TMC Rally tmc opposition rally
Advertisment
Advertisment