मुंबई के भिंडी इलाके में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई। यह इमारत जेजे फ्लाइओवर के पास थी। इमारत रिहायशी इलाके में थी। हादसे में 16 व्यक्ति की मौत हो गई है।
इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है। मुंबई में पिछले चार दिनों में काफी बारिश हुई है।
मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने लोगों के राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। मलबे में 20 से 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि इस इमारत में 8-9 परिवार रहते थे। हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई है।
इससे पहले तीन दिनों तक हुए लगातार बारिश के कारण मुंबई में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की मौत मुंबई में जबकि चार की मौत ठाणे और चार मौत पालघर में हुई है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau