Advertisment

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में आएगी तेजी, L&T को मिला 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ठेका

L&T ने शेयर बाजार को बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन अवसंरचना कारोबार को राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिडेट (एनएचएसआरसीएल) से 87.569 किलोमीटर लंबे निर्माण के लिए मेगा कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Bullet Train

Bullet Train ( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro-L&T) ने गुरुवार को कहा कि उसे मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति रेल (Mumbai–Ahmedabad High Speed Rail Corridor-MAHSR) के एक हिस्से के निर्माण के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है. एमएएचएसआर को बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से भी जाना जाता है. 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेक समिट में PM मोदी बोले- 'टेक्नॉलजी पहले' हमारा गवर्नेंस मॉडल

87.569 किलोमीटर लंबे निर्माण के लिए मिला मेगा कॉन्ट्रैक्ट
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ने हालांकि ठेके की कीमत नहीं बताई, लेकिन उसके द्वारा बताए गए वर्गीकरण मेगा कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार यह ठेका 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का है.

यह भी पढ़ें: बिहार में हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झा और चुनाव प्रभारी गोहिल ने की इस्तीफे की पेशकश

एलएंडटी ने शेयर बाजार को बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन अवसंरचना कारोबार को राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिडेट (एनएचएसआरसीएल) से 87.569 किलोमीटर लंबे निर्माण के लिए ‘मेगा कॉन्ट्रैक्ट’ मिला है. ठेके के तहत एक स्टेशन, प्रमुख नदियों पर पुल और रखरखाव के लिए डिपो और अन्य सहायक निर्माण कार्य शामिल हैं.

Indian Railway IRCTC Latest IRCTC News Latest Indian Railway News Larsen & Toubro बुलेट ट्रेन बुलेट ट्रेन न्यूज लेटेस्ट बुलेट ट्रेन न्यूज L&T Mumbai Ahmedabad High Speed Rail Corridor
Advertisment
Advertisment