मुंबई से लेकर देश के हर हिस्से में हजारों गोविंदाओं ने 'दही हांडी' के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। इस दौरान महाराष्ट्र स्थित पालघर के धनसर में 2 गोविंदा की मौत हो गई है। वहीं पूरे महाराष्ट्र में दही हांडी कार्यक्रम के दौरान अब तक कुल 197 गोविंदा के घायल होने की ख़बर है।
इस बार मटकी लटकाने की ऊंचाई पर कोई सीमा नहीं होने की वजह से कई पंडालों ने इसे काफी ऊंचाई पर लटकाया है। इसके कारण कई इलाकों में गोपालों के घायल होने की खबरें भी आई हैं। एनआई के मुताबिक मुंबई के अलग-अलग इलाकों से अब तक 197 गोविंदाओं के घायल होने की खबर आ चुकी है।
मौज मस्ती करने वाला समूह, जो गोविंदा के नाम से लोकप्रिय है, के स्वागत में विभिन्न स्थानों पर उत्साही लोगों की भीड़ ने ढोल और 'गोविंदा आला रे, आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला' जैसे गीतों के साथ उनका स्वागत किया।
और पढ़ें: कमल हासन ने कहा- भ्रष्टाचार से आजादी मिलने तक हम सब गुलाम हैं
मानव पिरामिड की ऊंचाई पर बम्बई उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद 'दही हांडी' समारोह का आयोजन मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, पुणे, नासिक, कोल्हापुर, नागपुर और अन्य प्रमुख शहरों में पूरे उत्साह के साथ किया गया।
बता दें मटकी तोड़ने पर लाखों के 25 लाख का इनाम रखे जाने के कारण गोविंदाओं की कई टोलियां इस पंडाल पर पहुंचीं।
और पढ़ें: VIDEO: एक्शन से भरपूर रवि तेजा की फिल्म 'राजा द ग्रेट' का टीजर रिलीज
Source : News Nation Bureau