शुक्रवार सुबह मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 25 से ज़्यादा लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद एक फेसबुक पोस्ट ने रेलवे की लापरवाही को सामने ला खड़ा किया है।
एक यात्री ने तीन दिन पहले इसी रेलवे स्टेशन पर भीड़ की फोटो अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करते हुए हादसे का अंदेशा जताया था।
इसके बाद आज संतोष नाम के इस यात्री ने दोबारा हादसे के एक घंटे बाद वही फोटो पोस्ट कर दुख जताते हुए लिखा, 'मेरा डर सच में बदल गया। तीन दिन पहले मैंने यह फोटो फेसबुक और ट्वीटर पर शेयर की थी।'
इस फोटो में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।
अगर इस फोटो पर रेलवे प्रशासन संज्ञान लेता तो शायद शुक्रवार सुबह हुआ गंभीर हादसा टल सकता था और शायद इतने लोगों की जान नहीं जाती। यह फोटो माइ मेडिकल मंत्रा के सीनियर एडिटर संतोष आंधले ने यह फेसबुक पोस्ट डाली थी।
इस पोस्ट में उन्होंने इसी फुट ओवर ब्रिज पर हजारों यात्रियों की मौजूदगी वाली भीड़ की फोटो शेयर करते हुए सेंट्रल रेलवे से इस स्टेशन की हालत को ठीक करने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau