Advertisment

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील पर शिकंजा, पुलिस ने मकोका लगाया

एक अधिकारी ने कहा, 'पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर, गैंगेस्टर छोटा शहील और तीन अन्य के खिलाफ जबरन वसूली के मामले में मकोका लगाया है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील पर शिकंजा, पुलिस ने मकोका लगाया

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (फाइल फोटो)

Advertisment

जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर समेत पांच लोगों पर महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कण्ट्रोल ऑफ़ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगाया है।

एक अधिकारी ने कहा, 'पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर, गैंगेस्टर छोटा शहील और तीन अन्य के खिलाफ जबरन वसूली के मामले में मकोका लगाया है।'

महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में मकोका बनाया था। इसका मुख्य मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना था। मकोका लगने के बाद आरोपियों को आसानी से जमानत नहीं मिलती है।

आपको बता दें कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर को उसकी बहन हसीना पार्कर के घर से 18 सितंबर को ठाणे फिरौती-रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) की एक टीम ने पकड़ा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया था।

और पढ़ें: दाऊद के भाई कासकर का दावा, पाकिस्तान में है अंडरवर्ल्ड डॉन

पुलिस के मुताबिक, इकबाल कासकर ने एक बिल्डर से चार फ्लैट और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जांच के दौरान कुछ अन्य बिल्डरों और राजनेताओं के नाम भी सामने आए हैं। इकबाल को संयुक्त अरब अमीरात ने 2003 में भारत को सौंपा था।

और पढ़ें: ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई कासकर के खिलाफ किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

Source : News Nation Bureau

dawood-ibrahim iqbal-kaskar Police gangster Brother Don Chhota Shakeel MCOCA Mumbai extortion case
Advertisment
Advertisment