मुंबई के पास गोरेगांव में रविवार को एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट की मौतच हो गई। जबकि तीन अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा दिन के करीब 12.30 बजे हुआ। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस बीच दमकल की दो गाड़ियां मौके पर हैं।
बताया जा रहा है कि जहां हेलिकॉप्टर गिरा, वह जगह जंगल का इलाका है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक हेलिकॉप्टर का नाम 'Robinson R44' है। यह गोरेगांव आरे कॉलोनी के पास फिल्टर पाड़ा एरिया में गिरा है।
यह हेलिकॉप्टर जुहू एयरपोर्ट से उड़ा था और इसका इस्तेमाल लोगों को घुमाने के लिए किया जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका निर्माण 1992 में हुआ था और यह पवन हंस से जुड़ा हुआ था। बाद में इसे अमन एविएशन को बेच दिया गया जिसके बाद इसका इस्तेमाल लोगों को घुमाने और फन राइडिंग के लिए किया जाने लगा था।