Advertisment

Mumbai: आइसक्रीम में मिली उंगली किसकी थी…मुंबई पुलिस को मिला अहम सुराग

मुंबई में आइसक्रीम में मिली उंगली के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिल गया है. उंगली किसी और की नहीं बल्कि आइसक्रीम फैक्ट्री के ही एक कर्मचारी की है. जानें मामले में क्या खुलासा हुआ…

author-image
Publive Team
New Update
Mumbai Finger Ice cream

Mumbai Finger Ice cream( Photo Credit : social media)

Advertisment

मुंबई के मलाड में एक आइसक्रीम में मिली उंगली का मामला तो आप सभी को याद होगा. अब इस केस में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आइसक्रीम पुणे की एक कंपनी में बनी थी. छानबीन के दौरान पता चला कि फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स की मिडल फिंगर कट गई थी. पुलिस को आशंका है कि आइसक्रीम में मिली उंगली फैक्ट्री में ही काम करने वाले शख्स की हो सकती है. पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए कर्मी का डीएनए सैंपल जांच के लिए एफएसएल को भेजा है.

पढ़ें पूरी खबर: Heatwave: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी से जा रही हैं जानें, नोएडा में अलग-अलग जगह 14 लोगों की मौत

तीन बटरस्कोच आइसक्रीम मंगवाई, अखरोट समझकर डॉक्टर ने चबाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ओरलम ब्रैंडन सेराओ मुंबई के मलाड के निवासी है. उन्होंने ऑनलाइन आइसक्रीम मंगवाई थी. उन्होंने आइसक्रीम खोली को वे दंग रह गए. डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना अनुभव बताया. वीडियो में उन्होंने कहा था कि मैंने ऑनलाइन तीन बटरस्कोच आइसक्रीम मंगवाई थी. मैं आइसक्रीम खा ही रहा था, तभी मुंह में कुछ महसूस हुई, वह थोड़ा ठोस था. मुझे लगा कि शायद यह अखरोट या चॉकलेट का एक टुकड़ा होगा लेकिन मुंह में जब कुछ उसे कूचन में परेशानी होने लगी तो मुझे शक हुआ. आखिर यह क्या है, यह जानने के लिए मैंने थूका तो दंग रह गया क्योंकि जिसे में अखरोट समझ कर खा रहा था वह तो असल में उंगली थी. इंसान की उंगली. इसमें नाखून भी दिख रहा था. मैं डॉक्टर हूं तो मुझे समझने में देर नहीं लगी कि यह अंगूठे का हिस्सा है.

पढ़ें पूरी खबर: Explainer: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलीं अमेरिकी नेता नैंसी पेलोसी, आखिर इस मुलाकात का क्या मकसद?

पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत, ऑनलाइन माध्यम से भी अपनी आवाज उठाई
डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने मलाड पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी है. उन्होंने आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ लोगों के जीवन को खतरे में डालने और मिलावट की शिकायत की है. डॉक्टर ने आइसक्रीम कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है.  

Source : News Nation Bureau

MUmbai crime news Mumbai Crime Mumbai ice cream incident Mumbai ice cream ice cream finger Malad ice cream case consumer safety Malad police
Advertisment
Advertisment
Advertisment