मुंबई कमला मिल्स आग: मौत पर सियासत, जांच के आदेश, BMC अधिकारी सस्‍पेंड

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक पब में शुक्रवार तड़के लगी भयंकर आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मुंबई कमला मिल्स आग: मौत पर सियासत, जांच के आदेश, BMC अधिकारी सस्‍पेंड

आग लगने के बाद पीड़ितों के परिजन (फोटो-PTI)

Advertisment

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक पब में शुक्रवार तड़के लगी भयंकर आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए।

मृतकों में एक ऐसी युवती भी शामिल है, जो वहां अपना जन्मदिन मना रही थी। अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।

जांच के आदेश

दक्षिण मुंबई के लोअर परेल क्षेत्र में स्थित पॉश कमला ट्रेड हाउस में लगी आग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। हादसे की जांच कमिश्नर को सौंपी गई है।

लापरवाही के आरोप में पुलिस ने पब के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएमसी के आयुक्त अजेय मेहता ने सहायक आयुक्त प्रशांत सपकाले सहित पांच अधिकारियों को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'बीएमसी कमिश्नर को जांच कराने का आदेश दिया है। 5 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर लापरवाही का मामला सामने आया तो बीएमसी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।'

सियासी और विवादित बोल

आगजनी की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने बीएमसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बीजेपी ने भी अपनी सहयोगी शिवसेना की नेतृत्व वाली बीएमसी को आड़े हाथों लिया।

वहीं भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने हादसे के लिए आबादी को जिम्मेदार ठहरा कर नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया।

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'यह ऐसा मामला नहीं है कि पुलिस अपना काम नहीं कर रही। उसने बहुत अच्छा काम किया। लेकिन आबादी बहुत अधिक है। बॉम्बे जहां खत्म होता है, वहां से दूसरा शहर शुरू होना चाहिए, लेकिन इस शहर का लगातार विस्तार हो रहा है।

विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे-पाटील ने बीएमसी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और हादसे की सीबीआई जांच की मांग की।

शिवसेना से संबद्ध युवासेना के अध्यक्ष आदित्य उद्धव ठाकरे ने कहा कि आग के सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है और इसका उल्लंघन करने वालों पर बीएमसी सख्त कार्रवाई करेगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद किरीट सोमैया ने हादसे के लिए शिवसेना द्वारा नियंत्रित बीएमसी की निंदा की और तत्काल शहर में सभी इमारतों की आग से सुरक्षा संबंधी मानदंडों की जांच करने की मांग भी की।

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मामले को लोकसभा में उठाते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।

राष्ट्रपति, मोदी, राहुल ने जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई।

कब हुआ हादसा

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आपदा नियंत्रण के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के लोअर परेल क्षेत्र में स्थित पॉश कमला ट्रेड हाउस में छत के ऊपर स्थित रेस्तरां पब बिस्ट्रो द मोजो में देर रात 12.30 बजे आग लगने की खबर मिली।

और पढ़ें: केंद्र ने कहा, कॉरपोरेट कर्ज को माफ करने की कोई योजना नहीं

आग तेजी से फैली और पास में स्थित एक अन्य पब और रेस्तरां को अपनी चपेट में ले लिया। ये सभी कमला मिल परिसर में स्थित हैं। आग फैलने से 200 से अधिक लोग परिसर में फंस गए।

बीएमसी अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। सुबह करीब 6.30 बजे आग पर नियंत्रण पाया गया।

अधिकांश पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दमकल कर्मचारी 10 अन्य लोगों को आग से बचाने में कामयाब रहे।

केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे ने कहा कि पीड़ितों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई है।

पूरा पब व आसपास का परिसर ग्राहकों से भरा था। आग लगने के कारण कई प्रमुख कंपनियों व टीवी-रेडियो-प्रिंट मीडिया कार्यालयों, तीन दर्जन से अधिक रेस्तराओं, पब आदि को भी नुकसान पहुंचा है।

इस आग से सरकार के 24 घंटे दुकानें/मॉल खोलने व ज्यादा रोजगार व पर्यटन को राज्य में बढ़ावा देने की योजना को बड़ा झटका लगा है।

महज नौ दिन पहले राज्य सरकार ने कानून में प्रासंगिक संशोधनों को अधिसूचित किया था, हालांकि यह बार, पब, डिस्को व शराब की दुकानों पर लागू नहीं होगा।

मोजो बिस्ट्रो व वनएबव ने अलग-अलग बयान में कहा कि उन्होंने सभी आग व सुरक्षा के मानकों का क्रियान्वयन किया है और अपने परिसरों में कोई गैस सिलेंडर नहीं स्टोर किया है।

बर्थडे मना रही महिला की मौत

पीड़ितों में खुशबू जयेश भंसाली (29) नामक युवती भी शामिल है, जो दोस्तों के साथ रेस्तरां में अपना जन्मदिन मनाने गई थी। लेकिन हादसे की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई।

और पढ़ें: CBI ने किया मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 25 बच्चों को भेजा था फ्रांस

(इनपुट IANS से भी)

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में एक पब में लगी भयंकर आग में 14 लोगों की मौत
  • मृतकों में एक ऐसी युवती भी शामिल है, जो वहां अपना जन्मदिन मना रही थी
  • पुलिस ने पब के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया

Source : News Nation Bureau

BJP congress Shiv Sena mumbai BMC Kamala Mills Fire Mojo
Advertisment
Advertisment
Advertisment