मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है. मुंबई ने चीन के वुहान को पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की कुल 2259 मामले समाने आए हैं. वहीं 120 लोगों की मौत हुई है. बात मुंबई की करें तो कोरोना के आंकड़े यहां 50 हजार से पार हो चुका है. पिछले 24 घंटों में मुम्बई में कोरोना संक्रमित के 1015 मामले सामने आए. वहीं, 58 लोगों की मौत हुई है.
मुम्बई में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 51100 पहुंच गई है. जबकि 1760 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि कोरोना के पहले मुख्य केंद्र रहे वुहान (Wuhan) में कुल 50,340 केस रेकॉर्ड किए गए थे. जिसे मुंबई ने पीछे छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें: विश्व के इन 26 देशों ने दी कोरोनावायरस को शिकस्त, covid-19 का एक भी मरीज नहीं
वहीं, पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है. यहां कुल आंकड़े 90787 हो चुके हैं. जिसमें 3289 की मौत हुई है.
वहीं भारत में अभी कुल केस की संख्या 2.67 लाख के पास है, लेकिन इनमें से करीब 9 हजार मरीज़ ऐसे हैं, जिनकी हालत काफी गंभीर है. यानी वो लोग वेंटिलेटर पर भी हो सकते हैं. गंभीर मामलों की संख्या में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है, जहां 16 हजार लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.
और पढ़ें: पीएम मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति ने फोन पर की बात
वहीं, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से आधे से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं. देश में करीब एक लाख से अधिक एक्टिव मामले हैं. वहीं, एक लाख 29 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau