महाराष्ट्र चुनावों को देखते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार को शिवसेना नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध कर सेना की लिस्ट जारी करने को कहा है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएम तय करेंगे सेना के प्रत्याशियों की लिस्ट. वहीं ठाकरे ने बैठक में राम मंदिर मामले पर कहा कि अगर मामला कोर्ट में हल नहीं हो रहा है तो सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar में 'मॉब लिंचिंग' बनी सिरदर्द, ढाई महीने में सामने आईं 39 घटनाएं
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो विकास काम महाराष्ट्र में दिख रहे हैं उसमें महत्वपूर्ण काम सेना ने किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम पहले से ही बीजेपी के साथ हैं और चुनाव में सीट को लेकर हम संतुष्ट हैं.
Source : News Nation Bureau