मुंबई में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. आज जो ऑकड़ा सामने आया है, वो दूसरी लहर की अपनी सीमा को भी पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 15166 कोरोना का नया मामला सामने आया है. जबकि तीन लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा दी है. आपको बता दें कि अप्रैल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर में 11206 मामले सामने आए थे. कोरोना के साथ-साथ राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के भी 653 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच महाराष्ट्र में डिग्री कॉलेज 15 फरवरी तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले भी पिछले हफ्ते में क्लास 1 से 9 तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. एक्सपर्ट की मानें तो मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. कोरोना के खतरे के बीच बीएमसी ने कहा है कि अगर मुंबई में कोरोना के एक दिन में 20000 से ज्यादा मामले आने लगेंगे तो फिर लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है.
ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते केसो के बीच देश में तीसरी लहर स्टार्ट होने की बात कही जा रही है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 10,665 नए केस, 8 की मौत
महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश में भी सीएम योगी ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी 2022 तक बंद करने का फैसला लिया गया है. गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 10वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए.
HIGHLIGHTS
- यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी 2022 तक बंद
- महाराष्ट्र में डिग्री कॉलेज 15 फरवरी तक बंद करने के आदेश
- महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आए