मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले बरी कर दिया गया है। साथ ही दिनेश एमएन को भी इसी मामले में बरी किया गया है।
सोहराबुद्दीन शेख को 2005 में एक तथाकथित तौर पर एक एनकाउंटर में गुजरात पुलिस ने मार दिया था। गुजरात पुलिस ने दावा किया था कि उनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से थे।
वंजारा को गैंग्स्टर सोहराबुद्दीन के फर्जी एनकाउंटर मामले में 24 अप्रैल 2007 में गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ ही दो अन्य आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन और राजकुमार पांडियन को भी गिरफ्तार किया गया था।
इसी मामले में पांडियन को पहले ही सीबीआई की विशेष कोर्ट बरी कर चुकी है।
और पढ़ें: 'अय्याश' लश्कर कमांडर दुजाना ढेर, महिलाओं के लिए बन गया था खतरा
सीबीआई के अनुसार सोहराबुद्दीन और उसकी पत्नी को गुजरात पुलिस की एटीएस ने अगवा कर लिया था जब वे हैदराबाद से सांगली जा रहे थे और उन्हें नवंबर 2005 में गांधीनगर में एक फर्जी एनकाउंटर में मार दिया था।
और पढ़ें: अमित शाह ने राज्यसभा से गायब BJP सांसदों से मांगी सफाई
Source : News Nation Bureau