विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की मुसीबतें बढ़ गई हैं. मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. हालांकि जाकिर के वकील तारक ने मामले में दो महीने का समय मांगा था लेकिन अदालत ने उसकी अपील को खारिज करते हुए जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
उधर मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. महाथिर बिन मोहम्मद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर कभी कोई बात नहीं की. आपको बता दें कि भारत ने मलेशियाई पीएम को जवाब देते हुए कहा कि जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए जनवरी में मलेशिया सरकार से आग्रह किया गया था.
यह भी पढ़ें-जयपुर में 4 करोड़ 77 लाख के नकली नोट की बड़ी खेप के साथ 2 गिरफ्तार
इसके पहले मंगलवार को भी मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद ने यही बात कही थी, जिसके जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि इस महीने रूस में मलेशिया के पीएम महाथिर बिन मोहम्मद और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के मुद्दे पर बातचीत की थी और जाकिर के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठाया गया था. आपको बता दें कि साल 2016 में जाकिर नाइक भारत से भागकर मलेशिया आ गया था जहां मलेशियाई सरकार ने उसे अपने यहां शरण देते हुए रहने की इजाजत दे दी थी. जाकिर नाइक पर भारत में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज है.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के लिए पाकिस्तान ने एयर स्पेस देने से किया इनकार
HIGHLIGHTS
- विवादित इस्लामिक उपदेशक है जाकिर नाइक
- मुंबई की अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट
- जाकिर के खिलाफ भारत में दर्ज है मनी लांड्रिंग का मामला
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो