Advertisment

10वीं पास दारोगा की हैसियत नहीं कि मेरे ऊपर FIR करे, बोले मुनव्वर राणा

फ्रांस की घटना पर दिए विवादित बयान के चलते मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munavvar rana) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.  मुनव्वर राणा पर लखनऊ पुलिस ने सामाजिक वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के साथ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
munawwar rana

10वीं पास दारोगा की हैसियत नहीं कि मेरे ऊपर FIR करे, बोले मुनव्वर राणा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

फ्रांस की घटना पर दिए विवादित बयान के चलते मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munavvar rana) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.  मुनव्वर राणा पर लखनऊ पुलिस ने सामाजिक वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के साथ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. अपने ऊपर दर्ज हुए एफआईआर पर मुनव्वर राणा ने कहा कि रिश्वत देकर दरोगा बने व्यक्ति की हैसियत नहीं कि मैं सरस्वती के पैरों में पड़े हुए मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए.

मुनव्वर राणा ने बेहद ही सख्त लहजे में कहा, 'नकल करके हाईस्कूल पास किया हुआ और रिश्वत देकर दरोगा बने व्यक्ति की हैसियत नहीं कि वो 50 साल से मां सरस्वती के पैरों में पड़े हुए मुन्नवर राणा के खिलाफ FIR कराए.  ये सब हुकूमत के इशारे पर हुआ है, मैं जमानत कतई नहीं लूंगा. हुकूमत गिरफ्तार करे मुझे. मैं विकास दुबे नहीं की भाग जाऊंगा.'

इसे भी पढ़ें:'आइटम' पर कमलनाथ को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने EC के आदेश पर लगाई रोक

इसके बाद उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, 'लगाना था तो बड़ा इल्जाम लगाते, ये मामूली इल्जाम मेरी तौहीन है मुनव्वर राणा.'

बता दें कि फ्रांस के खिलाफ इस वक्त पूरी दुनिया में मुसलमानों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने विवादित कार्टून को लेकर फ्रांस के नीस शहर में मजहबी नारा लगाते हुए एक महिला का गला काटे जाने और दो अन्य व्यक्तियों की चाकू मारकर हत्या किए जाने की घटना को जायज ठहराया था.

Source : News Nation Bureau

France incident मुनव्वर राणा munnawwar rana munnawwar rana FIR
Advertisment
Advertisment
Advertisment