अगले लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिव सेना के गठबंधन को लेकर आशंका गहराने लगी है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री सुधीर मुंगातिवार ने कहा कि अगले आम चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर शिव सेना से तब तक कोई बातचीत नहीं होगी, जब तक कि उनकी तरफ से इस बारे में पहल नहीं की जाए।
मुंगातिवार अगले लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी और शिव सेना को साथ लाने के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस दिशा में अपनी तरफ से काफी पहल की है लेकिन उद्धव ठाकरे की तरफ से उन कोशिशों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
राज्य के वित्त और योजना मंत्री ने कहा, 'हम हमेशा से चाहते हैं कि बीजेपी और सेना साथ मिलकर चुनाव लड़े। हालांकि हमारे सहयोगी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इसलिए हमने तय किया है कि हम गठबंधन को लेकर सेना से कोई बातचीत नहीं करेंगे, जब तक कि सेना की तरफ से इस बारे में कोई पहल नहीं की जाए।'
गौरतलब है कि सेना ने पिछले साल जनवरी महीने में यह ऐलान कर दिया था कि वह 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
सेना अभी भी एनडीए का हिस्सा है।
हालांकि बीजेपी की स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित रैली के दौरान बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने सेना और बीजेपी के साथ आने की उम्मीद जताई थी।
और पढ़ें: कर्नाटक: मंत्रिमंडल की साफ हुई तस्वीर, राहुल से मिलेंगे कुमारस्वामी
HIGHLIGHTS
- अगले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सेना के साथ गठबंधन बातचीत से किया इनकार
- बीजेपी ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले अब सेना के साथ कोई बातचती नहीं होगी
Source : News Nation Bureau