त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गश्ती के दौरान बीएसएफ जवानों की गोली से एक मुस्लिम व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना पर पुलिस का कहना है कि बीएसएफ जवानों ने गश्ती के दौरान संदिग्ध तस्कर समझकर व्यक्ति पर गोली चला दी थी।
पुलिस प्रवक्ता उत्तम कुमार भौमिक ने इस बात की जानकारी दी। उत्तम कुमार ने बताया कि त्रिपुरा के बालेरडेपा गांव में शुक्रवार की रात सीमा सुरक्षा बल के जवान मवेशी तस्करों के खिलाफ गश्ती पर थे, इस दौरान बीएसएफ की गोली से 38 वर्ष के अराबेर रहमान की मौत हो गई। हालांकि मृतक के परिवार के सदस्यों ने बीएसएफ के आरोपों से इनकार किया है और बीएसएफ जवानों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Source : IANS