दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर हो रही राजनीति और हिंसा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को गुमराह कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जितने भी मुस्लिम देश हैं, वो सभी भारत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संबंध बहुत ही अच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत तमाम देशों के साथ संबंध मजबूत कर रहा है. खास तौर पर मुस्लिम देशों ने भारत को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. 5 वर्षों में मुस्लिम देशों ने भारतीय कैदियों को छोड़ा है. आज के पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.
#WATCH PM Narendra Modi: Ye jo jhooth failane waale hain main unko chunauti deta hoon. Jaaiye mere har kaam ki padtal kijiye, kahin par door door tak bhed bhaav ki boo aati hai toh desh ke saamne lakar ke rakh dijiye. pic.twitter.com/QsG5DpZbc6
— ANI (@ANI) December 22, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम देश भारत को हाथों-हाथ ले रहे हैं. यही बात कांग्रेस को पच नहीं रही है. उन्होंने CAA पर हो रही हिंसा पर कहा कि जो भी भारत की धरती पर पैदा हुआ है उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम कोई भी काम जाति-धर्म पूछ कर नहीं करते हैं. लोगों को घर दे रहे हैं जाति धर्म पूछकर नहीं. यह देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुसलमानों का भी. उन्होंने मुसलानों को एक बार फिर आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है.
PM: आज जो ये लोग कागज-कागज, सर्टिफिकेट-सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं, उन्हें ये याद रखना चाहिए कि हमने गरीबों की भलाई के लिए योजनाओं के लाभार्थी चुनते समय कागजों की बंदिशें नहीं लगाईं https://t.co/IIBWsp731c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि ये जो झूठ फैलाने वाले हैं, मैं उनको चुनौती देता हूं. जाइए मेरे हर काम की पड़ताल कीजिए. कहीं पर दूर-दूर तक भेदभाव की बू आती है तो देश के सामने लाकर के रख दीजिए. उन्होंने कहा कि आज जो ये लोग कागज-कागज, सर्टिफिकेट-सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं, उन्हें ये याद रखना चाहिए कि हमने गरीबों की भलाई के लिए योजनाओं के लाभार्थी चुनते समय कागजों की बंदिशें नहीं लगाईं. इस बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हैं. लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, भावनाओं को भड़का रहे हैं.
मोदी ने कहा, 'मैं इन भ्रम फैलाने वाले, झूठ बोलने वालों से पूछना चाहता हूं कि जब मैंने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध किया तो क्या किसी से पूछा था कि आपका धर्म क्या है, आपकी आस्था क्या है, आप किस पार्टी को वोट देते हैं, आप किस पार्टी के समर्थन हैं? क्या हमने आपसे कोई सबूत मांगे थे? 70 का सबूत लाओ, 75 का सबूत लाओ, 80 का सबूत लाओ, क्या हमने मांगा था?'
Source : News Nation Bureau