अपने बयान को लेकर चर्चा में रहने वाली वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) नेता साध्वी प्राची ने मुस्लिम महिलाओं को 'हलाला' और तीन तलाक़ से बचने के लिए हिंदू लड़के से शादी करने का सुझाव दिया है। इतना ही नहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भाई बताते हुए उनसे अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मस्जिद में लाउडस्पीकर भी बंद करवाया जाए।
गौरतलब है कि हाल ही में यूपी सरकार ने 2013 मुजफ्फरनगर दंगा मामले में केस को वापस लेने की पहल की है। इस केस में साध्वी प्राची का भी नाम है।
'तीन तलाक़' और 'हलाला' को बुरी प्रथा बताते हुए साध्वी ने कहा, 'मैं काफी समय से महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही हूं। तीन तलाक़ जिस समस्या से हमारी बरेली की बहन निदा ख़ान लड़ाई लड़ रही है मैं उन्हें और उन जैसी तमाम बहनों को सुझाव देना चाहूंगी कि वो मुस्लिम धर्म छोड़ दें नहीं तो उन्हें तलाक़ और हलाला का सामना करना होगा।'
साध्वी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'न तलाक़ का न हलाला का को कोई डर, हिंदू समाज में आए न कोई डर है। ऐसे गंदे समाज को छोड़ कर के जो महिलाओं की ज़िंदगी केवल तबाह करते हैं। हिंदू धर्म में आएं, हिंदू समाज में शादी करना, अच्छे संस्कारी बहुत अच्छे बेटे मिलेंगे। आपका स्वागत है।'
साध्वी ने आगे कहा, 'उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कांवड़िए अलग अलग जगहों से शिव जी की शादी का जश्न मनाने जाते हैं।'
और पढ़ें- सेना में 30 सालों तक मोहम्मद ने किया काम, लेकिन एनआरसी में नाम नहीं
उन्होंने सीएम योगी को सुझाव देते हुए कहा, 'मेरे बड़े भाई योगी जी, कम से कम जब तक उत्तर प्रदेश में कांवड़ चले तब तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर को बंद कर देना चाहिए।'
Source : News Nation Bureau