कश्मीरी पंडित महिला की मौत पर उमड़ा मुस्लिम पड़ोसियों का सैलाब, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

आतंकवाद प्रभावित वादी से कभी-कभी ऐसी खबरें भी जाती है, जो देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम कर जाता है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कश्मीरी पंडित महिला की मौत पर उमड़ा मुस्लिम पड़ोसियों का सैलाब, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

कश्मीरी पंडित महिला की मौत पर उमड़ा मुस्लिम पड़ोसियों का सैलाब (फोटो-ANI)

Advertisment

आतंकवाद प्रभावित वादी से कभी-कभी ऐसी खबरें भी जाती है, जो देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम कर जाता है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक कश्मीरी पंडित महिला नैन्सी कौल की मौत हो गई।

फिर क्या था धर्म-जाति के बंधन को दरकिनार कर करीब 3000 लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे और पूरे रीति-रिवाज से अंतिम विदाई दी। जिसमें ज्यादातर मुस्लिम थे। आपको बता दें कि कौल के पति का पिछले साल देहांत हो गया था। वह अपने पीछे 2 बेटी समेत 4 बच्चे छोड़ गये।

कौल के एक पड़ोसी ने बताया कि यह हमारी संस्कृति है। उन्होंने कहा, 'हम यहां भाईचारे के साथ रहते हैं। विभाजनकारी राजनीति पर हमें विश्वास नहीं है। हम एक दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हैं।'

और पढ़ें: जातिवादी टिप्पणी करने पर शिल्पा शेट्टी ने मांगी माफी

मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि यहां ग्रामीण किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव के बिना शांति और सामंजस्य से रहते हैं।

आपको बता दें कि कौल ने 90 के दशक में जब दहशतगर्दी चरम पर था और कश्मीर पंडित वादी छोड़कर जा रहे थे तो उन्होंने अनंतनाग में ही परिवार के साथ रहने का फैसला किया था।

और पढ़ें: बिटकॉइन में डूबे बिग बी के 640 करोड़ रुपये

Source : News Nation Bureau

muslim Anantnag kashmiri pandit Woman district
Advertisment
Advertisment
Advertisment