उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश के मुस्लिम समुदाय में असुरक्षा और घबराहट का माहौल है। समाचार एजेंसी पीटीआई की माने तो अंसारी ने ये बात राज्यसभा टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही।
उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राज्यसभा टीवी को दिए अपने आखिरी इंटरव्यू में कई और बाते कहीं। उप-राष्ट्रपति के तौर पर हामिद अंसारी का आज आखिरी दिन है। अंसारी का यह बयान केंद्र की मोदी सरकार के ऊपर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।
हामिद अंसारी ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'ये आकलन सही है कि देश के मुस्लिम समुदाय में आज घबराहट और असुरक्षा का भाव है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मुझे ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं।'
अंसारी ने कहा, 'भारत सदियों से बहुलतावादी समाज रहा है। हालांकि अब ये माहौल खतरे में है। लोगों की भारतीयता पर सवाल खड़े करने की प्रवृत्ति भी बेहद चिंताजनक है।'
इसे भी पढ़ेंः रक्षामंत्री अरुण जेटली बोले, भारत ने 1962 चीन युद्ध से सबक लिया, सेना पूरी तरह सक्षम
पीटीआई के मुताबिक उप-राष्ट्रपति ने कहा, 'लोगों पर भीड़ के बढ़ते हमले, अंधविश्वास का विरोध करने वालों की हत्याएं और कथित घर वापसी के मामले भारतीय मूल्यों में आ रहे टूटने के उदाहरण हैं।'
उन्होंने कहा, 'इससे ये भी पता चलता है कि कानून-व्यवस्था को लागू करने की सरकारी अधिकारियों की क्षमता भी अलग-अलग स्तरों पर खत्म हो रही है।'
बता दें कि इन दिनों लिंचिंग के कारण लेकर लोगों के बीच डर का माहौल सा बन गया है। आए दिन गौ रक्षक गौ रक्षा के नाम पर लोगों के ऊपर हमले कर रहे हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau