मुजफ्फरपुर जिले के बालिका गृह की 34 नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सीबीआई हाई कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच करेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दो को लेकर बेवजह राजनीति न करे।
नीतीश कुमार ने कहा, 'सीबीआई हाई कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच करेगी।'
वहीं विपक्ष द्वारा बिहार कैबिनेट मंत्री मंजू वर्मा को बचाने के आरोप पर उन्होंने कहा, 'अगर कोई मंत्री इस घटना में संलिप्त है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा लेकिन यह मुद्दा अभी क्यों उछाला जा रहा है। मैंने उन्हें बुलाकर पूछताछ की है उन्होंने किसी भी तरह की संलिप्ता से इनकार किया है। क्या किसी पर आधारहीन आरोप लगाना ठीक होगा?'
नीतीश कुमार ने कहा कि इस घटना में किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा।
वहीं पटना हाई कोर्ट ने इस मामले में नीतीश सरकार और सीबीआई से विस्तृत एक्शन रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
और पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः लापरवाही के चलते फिर से एक लड़की हुई लापता, बचाई गई थी 14 लड़कियां
बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह उस समय सुर्खियों में आया जब बिहार समाज कल्याण विभाग ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस)द्वारा यहां किए गए सोशल ऑडिट के आधार पर मामला दर्ज कराया।
Source : News Nation Bureau