Advertisment

MVA सरकार के घटक कांग्रेस की रार अंततः सोनिया गांधी तक पहुंची

विधायकों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने अपने-अपने दलों के विधायकों की प्रभावी रूप से मदद की, जबकि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में उनके नेतृत्व द्वारा उपेक्षित महसूस किया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sonia

हर तरफ आंतरिक कलह, कहां से करें ठीक करने की शुरुआत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जैसा अपेक्षित था अंततः महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार गठबंधन की एक सहयोगी पार्टी कांग्रेस की भीतरी सूबाई रार पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चौखट तक आ ही पहुंची. उद्धव सरकार में शामिल कांग्रेसी मंत्रियों पर अनदेखी का आरोप लगा कर महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों ने सोनिया गांधी से प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ शिकायत की. जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नेताओं के साथ करीब 35 मिनट तक बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और संगठन के हालात का जायजा विधायकों से लिया. 22 विधायकों के इस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस विधायक दल के भीतर समन्वय की कमी और विकास गतिविधियों के लिए निर्धारित सरकारी धन की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों को उठाया.

बैठक में विकास ठाकरे, कुणाल पाटिल, संग्राम थोपटे सहित अन्य विधायकों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने अपने-अपने दलों के विधायकों की प्रभावी रूप से मदद की, जबकि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में उनके नेतृत्व द्वारा उपेक्षित महसूस किया. सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने भी महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव में देरी पर चिंता व्यक्त की है. नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से ये पद खाली है, विधायकों ने विभिन्न राज्य निगमों में नियुक्तियों के मुद्दे को भी हरी झंडी दिखाई और तीन गठबंधन सहयोगियों के हिस्से को अंतिम रूप देने में एक पारदर्शी प्रक्रिया की वकालत की.

खास बात यह है कि इस बैठक के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटिल मौजूद नहीं थे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गठबंधन सरकार चलाती हैं. एनसीपी को लेकर पहले भी महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ नेता सहमत नहीं थे. उन्हें लगता था कि शरद पवार के रहते कांग्रेस महा विकास अघाड़ी सरकार में अपना प्रभुत्व स्थापित नहीं कर सकेगी. अब जो कांग्रेसी विधायक शिकायत लेकर सोनिया गांधी के पास आए, उन्होंने भी लगभग इन्हीं शब्दों को दोहराया.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र के 22 कांग्रेसी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल मिला सोनिया से
  • विधायक दल में समन्वय की कमी और विकास निधि का मुद्दा उठा
maharashtra NCP Sonia Gandhi सोनिया गांधी महाराष्ट्र MVA Government शरद पवार एनसीपी उद्धव ठाकरे Shard Pawar Internal Conflicts एमवीए सरकार कांग्रेस विधायक
Advertisment
Advertisment