बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को मैसूर में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। शाह ने कांग्रेस शासन में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाते हुए काह कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को पाताल से ढूंढकर जेल भेजेंगे।
मैसूर में अपनी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सिद्दारमैया सरकार का अंत नजदीक है और जल्दी ही बीजेपी की सरकार बनने के बाद न्याय होगा।
अमित शाह ने कांग्रेस सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा, 'हत्याओं का जो सिलसिला चल पड़ा है उसकी मैं घोर निंदा करता हूं। राजनीति में राजनीतिक विचारधाराओं के प्रवाह में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। अगर कांग्रेस सरकार समझती है कि हिंसा से हमारी विचारधारा को रोक पाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है।'
और पढ़ें: SC/ST एक्टः SC के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार दायर करेगी पुनर्विचार याचिका
शाह ने आगे कहा, 'दो दर्जन से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई हैं। 22 हत्याएं एक ही तरह से की गई हैं। फिर भी पुलिस ने कदम नहीं उठाया। हत्यारों को छुड़वाने का काम हो रहा है। वे खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें फिर से हत्या करने का मौका दिया जा रहा है। सिद्धारमैया सरकार का समय खत्म है। जैसे ही बीजेपी की सरकार यहां बनेगी, सभी हत्यारों को पाताल से भी ढूंढकर जेल में डालेंगे।'
अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, '2014 से राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस जितने चुनाव लड़ी है, उन सब में उनकी हार हुई है और अब बारी कर्नाटक की है।'
शाह ने कहा, 'पिछले दिनों मेरी जुबान फिसल गई और मैंने कह दिया कि सिद्धारमैया की बजाय येदियुरप्पा सरकार भ्रष्ट है। कांग्रेस पार्टी मेरे इस बयान से आनंदित हो गई। मैं राहुल गांधी और सिद्धारमैया से कहना चाहता हूं कि मुझसे गलती होगी लेकिन कर्नाटक की जनता से नहीं होगी।'
इससे पहले अमित शाह ने बीएस येदियुरप्पा के साथ मैसूर के पूर्व राजघराने के लोगों से मुलाकात की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार भी मौजूद थे।
और पढ़ेंः CBSE पेपर लीक: 25 अप्रैल को फिर से होगी 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा
Source : News Nation Bureau