तेलुगुदेशम पार्टी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश नजरबंद

आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे, नारा लोकेश को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
तेलुगुदेशम पार्टी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश नजरबंद

एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश नजरबंद

Advertisment

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को बुधवार को सत्तारूढ़ जगन मोहन रेड्डी सरकार के खिलाफ तेलुगु देशम पार्टी द्वारा बुलाए गए मेगा एटमाकुर रैली को लेकर नजरबंद कर दिया गया. टीडीपी ने सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर मई में सत्ता में आने के बाद राजनीतिक हिंसा में लिप्त होने का आरोप लगाया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि वाईएसआरसीपी के कैडरों ने टीडीपी के आठ कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है और कई हमले किए हैं. पार्टी ने दावा किया था कि आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से राज्य के पलनाडु क्षेत्र में हिंसक वारदातें बढ़ी हैं.

टीडीपी की रैली का मुकाबला करने के लिए सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस ने भी बड़े पैमाने पर विरोध की योजना बनाई है. वाईएसआरसीपी ने लोगों से आह्वान किया है कि अतामाकुर जिले और पलानाडु में आकर हिंसा ग्रस्‍त इलाकों को देखें.

यह भी पढ़ें: छात्रा से मालिश कराते स्‍वामी चिन्‍मयानंद का एक और VIDEO VIRAL

नायडू और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दोनों ने आज अमरावती से 240 किमी दूर अतामाकुर में एक मार्च का आह्वान किया है. वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता अंबाती रामबाबू ने कहा, टीडीपी के झूठे प्रचार का मुकाबला करने के लिए वाईएसआरसीपी उसी दिन (बुधवार) को 'चलो अत्तमाकुर' रैली का आयोजन करेगी. 

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

N Chandrababu Naidu TDP nara lokesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment