पटियाला की नाभा जेल से फरार आतंकवादी इंदौर में गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला स्थित नाभा जेल से फरार हुए आतंकवादियों में ऐसे एक आतंकवादी नीटा को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पटियाला की नाभा जेल से फरार आतंकवादी इंदौर में गिरफ्तार
Advertisment

पंजाब के पटियाला स्थित नाभा जेल से फरार हुए आतंकवादियों में ऐसे एक पांच लाख रुपये के इनामी आतंकवादी कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा को एक अन्य साथी के साथ इंदौर पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार शाम एक रिहायाशी अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और नकदी व 90 हजार रुपये की नकदी भी मिली है। मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की आतंकवादी नीटा के तौर पर पुष्टि होने पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से खजराना थाना क्षेत्र के निरवाना अपार्टमेंट के मकान संख्या- 202 में दो संदिग्ध लोगों के रहने की सूचना पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) को मिली थी, जिसके आधार पर रेकी की गई और सादी वर्दी में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।

पटियाला की नाभा जेल से 27 नवंबर को खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू के साथ पांच आतंकी फरार हुए थे, जिनमें से एक कुलप्रीत भी था।

अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि जेल से फरार होने के बाद कुलप्रीत ने दिसंबर माह में इंदौर में एक मकान किराये पर लिया और यहां वह पंजाब के शातिर बदमाश सुनील कालरा के साथ रहने लगा।

सिंह के अनुसार, कुलप्रीत ने निरवाना अपार्टमेंट में ब्रोकर के माध्यम से एक कारोबारी के तौर पर मकान किराये पर लिया था। कुलप्रीत यहां पंजाब के शातिर बदमाश सुनील कालरा के साथ रहता था। इंदौर पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Indore nabha jailbreak
Advertisment
Advertisment
Advertisment