नागालैंड में संदिग्ध आतंकियों के हमले में असम राइफल के दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार अन्य घायल हो गए। असम राइफल के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि घटना रविवार शाम तीन बजे के करीब अबोई के पास हुई।
उन्होंने बताया कि हथियारों से लैस उग्रवादियों ने असम राइफल्स के छह जवानों की टीम पर घात लगाकर हमला किया।
इस हमले में हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच. कोनयाक शहीद हो गए, जबकि चार अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि इस हमले में मोन जिले के संदिग्ध नगा उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका है।
और पढ़ें: औरंगजेब की हत्या पर बोले पिता हनीफ, वो देश का बेटा, आतंकियों के सफाए के लिए मैं भी जान देने को तैयार
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन इसमें कितने उग्रवादी घायल हुए इसकी अभी जानकारी नहीं है।
पीआरओ ने बताया कि इस हमले में संदिग्ध भूमिगत नगा समूहों की संलिप्तता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं किसी और आतंकी समूह ने भी इस हमले को लेकर कोई दावा नहीं किया है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ फिर शुरू होगा 'ऑपरेशन ऑलआउट', खत्म किया गया सीजफायर
Source : News Nation Bureau