Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने सोमवार रात आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की है. इस बात की पुष्टि नलिनी के वकील पुगालेंथी ने की है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Nalini Sriharan

नलिनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने सोमवार रात आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की है. इस बात की पुष्टि नलिनी के वकील पुगालेंथी ने की है. नलिनी पिछले 29 साल से जेल में बंद है. वकील के मुताबिक 29 साल में पहली बार नलिनी ने जेल के भीतर आत्महत्या की कोशिश की है. वकील के मुताबिक नलिनी का जेल के भीतर दूसरे कैदी से झगड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, कई दिनों से थे बीमार

नलिनी के वकील का कहना है कि नलिनी ने पहले कभी ऐसा कदम नहीं उठाया, इसलिए हम जानना चाहते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है, क्यों नलिनी ने यह कदम उठाया. नलिनी के पति भी राजीव गांधी की हत्या के दोषी हैं और वो भी जेल में बंद हैं, उन्होंने जेल से फोन करके अपील की थी कि नलिनी को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए. उन्हें वेल्लोर से पुझाल जेल भेजा जाए. वकील ने कहा कि हम जल्द ही इसको लेकर अपील दायर करेंगे.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के 37 हजार नए मामले, 587 लोगों की मौत

गौरतलब है कि राजीव गांधी की हत्या के आरोपी में सात लोगों को दोषी ठहराया गया था, इसमें नलिनी और उनके पति भी शामिल हैं. टाडा की विशेष अदालत ने 21 मई 1991 को एलटीटीई के सुसाइड बॉम्ब में राजीव गांधी की हत्या का दोषी माना था. राजीव गांधी श्रीपेरुंबदूर में चुनावी रैली में हिस्सा लेने के लिए यहां गए थे, इसी दौरान उनकी सुसाइड बॉम्ब से हत्या कर दी गई थी. दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे उम्र कैद में बदल दिया गया. नलिनी के अलावा उनके पति मुरगन, एजी पेरिवलम, संथान, जयकुमार, रविचंद्रन, रॉबर्ट प्यास को राजीव गांधी की हत्या का दोषी करार दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

suicide rajeev gandhi nalini nalini sriharan
Advertisment
Advertisment
Advertisment