New Update
Advertisment
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में बकरीद के दिन सामूहिक नमाज पर रोक लगा दिया है. साथ ही उन्होंने खुले स्थानों पर कुर्बानी पर भी रोक लगाई है. गैर मुस्लिम क्षेत्रों में खुले में मांस ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी. कोरोना काल में हज यात्रा पर भी असर पड़ा है. इस्लामिक देशों में नमाज के नियम बदले. बकरीद पर मस्जिद में सामूहिक नमाज़ की ज़िद मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां देखें मुख्य अंश.
- इस समय जब कोरोना की महामारी फैल रही है हमें सामूहिक नमाज से बचना चाहिएः कुशल पाल, दर्शक, गाजियाबाद से दर्शक
- इस समय अमरनाथ यात्रा पर भी सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के चलते रोक लगाई हैः कुशल पाल, दर्शक, गाजियाबाद से दर्शक
- इस मौके पर हमने अपील की थी न कि कोई ऑर्डर दिया थाः शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद, SP
- हमने सरकार से गुजारिश की थी कि इस बार हमें ईद पर सामूहिक नमाज की इजाजत दी जाए हमने कोई फरमान नहीं सुनाया थाः शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद, SP
- बिलकुल हम दुआ मांगने की बात कर रहे थेः शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद, SP
- मैंने तो सिर्फ मुसलमानों की राय भेजी थी तो इसमें कोई फरमान या सियासी मांग जैसी कोई बात ही नहीं थीः शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद, SP
- हम सभी देशवासियों को ईद के मौके पर अपने घरों में बैठकर नमाज अदा करनी होगीः शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता
- कोरोना काल में हमें कोरोना से पीड़ितों की मदद के तौर पर देखना चाहिए और उन मरीजों की मदद करनी चाहिएः शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता
- ये लोग राजनीति के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं ताकि भविष्य में अपनी राजनीति चमका सकेंः शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता
- संघ करे तो चमत्कार और मुसलमान करे तो एफआईआरः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- जब मंदिर का निर्माण किया जाएगा इस कोरोना काल में तब क्या कोरोना फैलने का डर नहीं हैः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- शुक्र है कोरोना आया और हमें मास्क लगाकर सड़क पर चलने का मौका मिल गया नहीं तो संघी हमें सड़कों पर भी नहीं चलने देतेः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- मुझे तो लगता है कि मुसलमानों को अब ये एप्लीकेशन भी देनी पड़ेगी कि हमें सांस लेने की इजाजत भी दी जाएः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- मक्का और मदीना में हज नहीं हो रहा है क्योंकि पूरी दुनिया में कोरोना फैला हैः प्रेम शुक्ला, नेता बीजेपी
- अगर सऊदी अरब में जाकर आप वहां से अल्लाह से दुआ करो कि कोरोना खत्म हो जाए तो शायद और भी असर हो जाताः प्रेम शुक्ला, नेता बीजेपी
- सपा के सांसद साहब ने जो कुछ भी कहा वो बिलकुल बेबुनियाद हैः अजित नाथ तिवारी, पटना से दर्शक
- कोरोना संक्रमण के इस माहौल में उन्हें ऐसी मांग बिलकुल नहीं रखनी चाहिए थीः अजित नाथ तिवारी, पटना से दर्शक
- कानून तो सबके लिए बना है ना कि किसी विशेष कौम या बिरादरी के लिए बना हैः शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद, SP
- मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कांवड़ियों, रामनवमी और नवरात्रि के लिए ये मांग क्यों नहीं की थीः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- आप सांसद हैं और आपने देश के संविधान की शपथ ली है आप चुने गए प्रतिनिधि हैं तो फिर आपने सिर्फ ईद पर ही सवाल क्यों उठायाः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- ये जो सांसद हैं वो एक क्षेत्र को रिप्रजेंट करते हैं न कि पूरे देश को इसी वजह से इन्होंने संसद में वंदे मातरम का विरोध कियाः विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
- इन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि कोई भी बकरीद पर खुले में बकरा नहीं काटेगा, कोरोना काल में घरों में रहकर ही नमाज पढ़ेंः विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
- इन्होंने ये सब कुछ नहीं कहकर सबसे आसान तरीका अपनाया और कहा कि हमें बकरीद पर खुले में नमाज पढ़ने दिया जाएः विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
- वंदे मातरम् बिल्कुल गैर इस्लामिक नहीं है, जय हिंद, वंदे मातरम कहने में मुझे बहुत ही गर्व होता हैः शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता
Source : News Nation Bureau
Advertisment