शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। नांदेड़ चुनाव में बीजेपी का करारी हार के बाद प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देश से अब मोदी की लहर खत्म हो गई है।
उद्धव ठाकरे पहले भी केंद्र सरकार की नीतियों और काम करने के तरीकों को लेकर लगातार हमला करते आ रहे हैं। खासकर नोटबंदी के फैसले पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था।
नोटबंदी के अलावा ठाकरे ने जीएसटी को लागू किये जाने के तरीके पर भी मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं।
नांदेड़ स्थानीय चुनावों में बीजेपी का करारी हार हुई है और कांग्रेस ने भारी जीत दर्ज की है। इस चुनाव परिणाम की तरफ संकेत करते हुए उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मोदी की लहर अब खत्म हो रही है।'
और पढ़ें: डोकलाम विवाद: सेना भारत-चीन सीमा पर मजबूत करेगी इंफ्रास्ट्रक्चर
हाल ही में कई वस्तुओं पर जीएसटी की दर को कम किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के सामने झुक गए और दरों को कम करने का फैसला लिया है।
दशहरा की रैली में भी उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था।
और पढ़ें: आरुषि-हेमराज हत्याकांड: सोमवार तक जेल में ही रहेंगे तलवार दंपति
Source : News Nation Bureau