दिल्ली के नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। सभी को ड्रग्स स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इनके पास से करीब एक किलो चरस बरामद किया गया है।
माना जा रहा है कि पकड़ी गई ड्रग्स न्यू ईयर पार्टी के लिए लायी गई थी। सभी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि ड्रग्स आया कहां से और इन लोगों को किसने सप्लाई किया। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि सभी छात्र किसी गिरोह का हिस्सा हैं या नहीं।
नए साल पर नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। जगह-जगह वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इन्हें नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau