रजनीकांत ने पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी को बताया 'कृष्‍ण' और 'अर्जुन', जानें क्यों

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.

author-image
nitu pandey
New Update
रजनीकांत ने पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी को बताया 'कृष्‍ण' और 'अर्जुन', जानें क्यों

रजनीकांत, पीएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisment

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के किताब के विमोचन के मौके पर रजनीकांत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी भगवान 'कृष्ण और अर्जुन' जैसा है.

रजनीकांत ने कहा, ‘मिशन कश्मीर के लिए अमित शाह को मेरी ओर से हार्दिक बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह भगवान 'कृष्ण' और 'अर्जुन' की तरह हैं.'

रजनीकांत ने कहा कि हालांकि हमें मालूम नहीं है कि दोनों में कृष्ण कौन है और अर्जुन कौन है.

इसे भी पढ़ें:दूसरे वीक भी 2.0 की कमाई शानदार, ये रहा अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने कहा कि वह अपना राजनीतिक दल बनाएंगे और तमिलनाडु में 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले धारा 370 को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्य में बात दिया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है.

Narendra Modi amit shah Jammu and Kashmir Article 370 Actor Rajinikanth
Advertisment
Advertisment
Advertisment