500 और 1000 रुपये के नोट को बंद किए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी ऐप पर पहले 100 घंटे में 10 लाख से अधिक लोगों मे वोटिंग की है। नोटबंदी के खिलाफ संसद और सड़क पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी ने एप पर लोगों से राय मांगी थी। सर्वे में पहले 100 घंटे के दौरान 10 लाख से अधिक लोगों ने वोट किया है। लोगों ने काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर मुहर लगाई है।
8 नवंबर की रात प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किए जाने का ऐलान किया था। लोगों से नोटबंदी को लेकर सरकार के फैसले और इससे होने वाली असुविधा के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई थी।
9.6 लाख लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया। करीब 92 फीसदी लोगों ने सरकार के इस फैसले को बेहतर और बेहतरीन बताया। वहीं 91 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें नोटबंदी से हुई परेशानी को लेकर कोई ऐतराज नहीं है।
पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के लोगों ने नोटबंदी के पक्ष में समर्थन जाहिर किया जो समर्थन के राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।
36 में 35 राज्यों के 85 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें नोटबंदी से हुई परेशानी का मलाल नहीं है। उन्होंने माना कि काले धन की लड़ाई में इतनी परेशानी उठाई जा सकती है।
HIGHLIGHTS
- नरेंद्र मोदी एप पर पहले 100 घंटे में 10 लाख लोगों ने की वोटिंग
- 8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किए जाने का ऐलान किया था
- विपक्षी दलों के विरोध के बीच पीएम ने जनता से नरेंद्र मोदी एप पर राय मांगी थी