Advertisment

नोटबंदी के बाद अब बेनामी प्रॉपर्टी पर सख्त होगी सरकार, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी का ऐलान

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेनामी प्रॉपर्टी वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी के बाद अब बेनामी प्रॉपर्टी पर सख्त होगी सरकार, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी का ऐलान

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी की दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि अनियंत्रित कैश भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी जड़ है।

पीएम मोदी ने बेनामी संपत्ति का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर सरकार कार्रवाई होगी। मोदी ने कहा कि गरीब देश के गरीबों ने नोटबंदी के महत्वपूर्ण निर्णय को स्वीकारा है। उन्होंने कहा यह भ्रष्टाचार को खत्म करने में मदद करेगा।

मोदी ने कहा, 'मैंने स्वयं अपील की थी कि कुछ कठिनाई होगा और देश ने इस फैसले का स्वागत किया। लाइन में खड़े लोगो को पता है कि ये देश हित में है।'

यह भी पढ़ें: बीजेपी राजनीतिक फंडिंग को पारदर्शी बनाने में अहम भूमिका निभाएगी: मोदी

मोदी के मुताबिक नोटबंदी के दौरान इन दो महीनों में भारतीय समाज की शक्ति का दर्शन करने का मौका मिला।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम ने आगामी चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, 'पार्टी में आपने रिश्तेदारो, भाई, भतीजों, बेटे, बेटियों के टिकट के लिए दवाब न बनाये। संगठन को उचित लगेगा तो टिकट दिया जायेगा।'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP Benami Property
Advertisment
Advertisment
Advertisment