बीजेपी की दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि अनियंत्रित कैश भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी जड़ है।
पीएम मोदी ने बेनामी संपत्ति का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर सरकार कार्रवाई होगी। मोदी ने कहा कि गरीब देश के गरीबों ने नोटबंदी के महत्वपूर्ण निर्णय को स्वीकारा है। उन्होंने कहा यह भ्रष्टाचार को खत्म करने में मदद करेगा।
मोदी ने कहा, 'मैंने स्वयं अपील की थी कि कुछ कठिनाई होगा और देश ने इस फैसले का स्वागत किया। लाइन में खड़े लोगो को पता है कि ये देश हित में है।'
यह भी पढ़ें: बीजेपी राजनीतिक फंडिंग को पारदर्शी बनाने में अहम भूमिका निभाएगी: मोदी
मोदी के मुताबिक नोटबंदी के दौरान इन दो महीनों में भारतीय समाज की शक्ति का दर्शन करने का मौका मिला।
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम ने आगामी चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, 'पार्टी में आपने रिश्तेदारो, भाई, भतीजों, बेटे, बेटियों के टिकट के लिए दवाब न बनाये। संगठन को उचित लगेगा तो टिकट दिया जायेगा।'
Source : News Nation Bureau